अपना शहर

कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की

बुलंदशहर : आज मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद में किये जा रहे कार्यो की आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कैम्प कार्यालय पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा की। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लायी जाए तथा इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

संचारी रोग के नियंत्रण के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है।

इसके साथ ही घरों में यदि कही पानी भरा है तो उसे खाली कराया जाए। गांवों में साफ सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग आदि की कार्यवाही की जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नियमित जांच करते रहे। जांच में पॉजिटिव आने वाले लोगों को समुचित उपचार दिलाया जाए। संवेदनशील गांवों में विशेष सतर्कता बरतते हुए लोगो को उपचारित किया जाए।

बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, सीएमओ डॉ0 विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *