जहांगीराबाद। नगर में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकत्रियों ने कोतवाली पहुंच कर मौके पर रहे पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांध कर सुरक्षा का वचन लिया, वहीं पुलिसकर्मियों खुशी व्यक्त करते हुए बहनों उपहार भेंट किये।
भाई बहन के पावन त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा नगरध्यक्ष आकांक्षा अग्रवाल व मंत्री विनीता अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा ने कोतवाली पहुंच कर कोतवाली प्रभारी ट्रेनी आईपीएस आदित्य बंसल व इंस्पेक्टर पीसी शर्मा आदि को राखियां बांध कर तिलक कर मिठाई खिलाई तो वहीं आईपीएस आदित्य बंसल ने सुरक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किये।
इस अवसर पर मौके पर रहे सबइंस्पेक्टर हरेन्द्र कुमार, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार व पुलिसकर्मी मनोज कुमार, श्यामू सिंह, सोहनवीर, सचिन कुमार आदि ने राखी बंधबाकर उपहार भेंट किये और सुरक्षा के वचन दिया।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी आईपीएस आदित्य बंसल ने कहा कि भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर हमारे जवान भाई अपने घर नहीं जा पाते हैं, आज उनकी कलाई पर हमारी इन बहनों ने राखी बांधकर माथे पर टीका लगाया है, यही जवान ड्यूटी पर तैनात रहकर महिलाओं के साथ साथ सभी की सुरक्षा करते हैं, किसी भी विपरीत परिस्थिति में पुलिस का सहयोग ले पुलिस हमेशा सभी बहनों महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी।
इस अवसर पर महिला मोर्चा नगरध्यक्ष आकांक्षा अग्रवाल ने कहा कि जो पुलिसकर्मी ड्यूटी को निभाते हुए अपने घर नही जा पाते हैं आज उनकी सुनी कलाई पर राखी बांध कर खुशी मनाई है। इस अवसर शिल्पी अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
Hey there, I think your blog might be having browser compatibility issues.
When I look at your blog in Chrome, it looks fine but when opening in Internet
Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads
up! Other then that, very good blog!