आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद
छतारी : गुरुवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू में भर्ती कराया है।
आरोपी के खिलाफ शिकारपुर के एक मुकदमे में फरार चल रहा था। जिसके बाद आरोपी 25 हजार का ईमान घोषित किया गया है।
पहासू रोड स्थित अनाज मंडी के निकट स्थित आम के बाग में बदमाशों की होनी सूचना मिली थी। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी।
उसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस ने रुकने के इशारा किया तो भागने लगे, आरोपी ने पुलिस पर घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
उसी दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को पुलिस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू में भर्ती कराया है।
बदमाश ने अपना नाम लटूरी पुत्र हजारी बंजारा निवासी ग्राम रोहिन्दा थाना अरनियां जनपद बुलन्दशहर, हाल निवासी ग्राम नंगला बंजारा थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर बताया है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुआ हैं। गिरफ्तार आरोपी डकैती की घटना के मुकदमा में थाना शिकारपुर से वांछित चल रहा था।
Medicine prescribing information. What side effects can this medication cause?
viagra soft
Best about medicine. Read now.