बुलंदशहर : निर्मला कान्वेंट स्कूल जूनियर विंग के प्रांगण में नए सत्र में नर्सरी व एल के जी की कक्षा प्रारंभ होने से पूर्व विद्यारम्भ संस्कार समारोह कार्यक्रम प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीतिका व विद्यालय की संचालिका सिस्टर एलीजाबैथ की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण व सिस्टर प्रीतिका, सिस्टर मारिया, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर मैरिएटा, फादर रॉबर्ट वर्गीज के कर कमल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर समस्त अभिभावक गण अपने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन कर्ता फादर रॉबर्ट वर्गीज को शॉल पहनाकर व प्रति स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या सिस्टर प्रीतिका ने अभिभावकों व बच्चों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारा विद्यालय मदर सेराफिना के अथक प्रयासों द्वारा ६२ वर्षों की उपलब्धि हासिल कर चुका है। उन्होंने बताया कि यहां की नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा ही इसकी उन्नति की पहचान है। इसके अलावा उन्होंने पारिवारिक वातावरण और अच्छे संस्कारों को बच्चों के विकास में सहायक व सर्वोपरि बताया।विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रांगण में उपस्थित सभी जनों के स्वागत हेतु स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।तदुपरांत सम्माननीय फादर रॉबर्ट वर्गीज ने नैतिक मूल्य, उच्च आदर्श, अनुशासन व कर्तव्यपालन के आधार पर समारोह का संचालन किया। उन्होंने सर्वप्रथम बच्चों के विकास में नई शिक्षा नीति पर विशेष बल दिया। कहा कि बच्चों को नई तकनीकी और नई सोच के साथ आगे बढ़ने दें। उनके प्रति सकारात्मक सोच रखें, उन्हें अच्छी प्रेरणा दें, उनके सामने गलत शब्दों का प्रयोग न करें, क्योंकि अभिभावक और परिवार का वातावरण ही बच्चों के सफल जीवन के जिम्मेदार होते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अच्छे लोग ही परिवार और देश की संपत्ति होते हैं, इसलिए अपने बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा दें जिससे वे अपने देश के अच्छे नागरिक बने। फादर ने सिस्टर्स के समर्पण भाव व सेवामय और साधारण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अच्छी शिक्षा व ईश्वर भक्ति पर पूर्ण विश्वास रखती हैं इसलिए आप सभी उनका आदर करते हुए उनका सहयोग करें। तत्पश्चात छात्राओं ने एक प्रेरणादायक नृत्य व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जिनकी अभिभावकों ने खूब सराहना की। पूजा अर्चना के नियमानुसार अभिभावक जनों ने अपने बच्चों के साथ दीप ज्योति ग्रहण कर प्रधानाचार्य सिस्टर प्रीतिका, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर मारिया, सिस्टर मैरिएटा व फादर रॉबर्ट वर्गीज के चरण स्पर्श किए। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। कक्षा एल. के. जी. व यू. के. जी. की शिक्षिकाओ ने सभी बच्चों की क्रमशः उंगली पकड़ कर चावल की थाली में अ,A और 1 लिखवाकर उन्हें शिक्षा ग्रहण कराई। बच्चों का जीवन मंगलमय हो, इसके लिए उन पर पुष्पों की वर्षा की गई। इस समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे। समस्त शिक्षकों व अभिभावकों ने इस समारोह के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। अंत में प्रसाद वितरण व राष्ट्रगान के साथ इस समारोह का समापन किया गया।
निर्मला कान्वेंट स्कूल जूनियर विंग के प्रांगण में नए सत्र में नर्सरी व एल के जी की कक्षा प्रारंभ होने से पूर्व विद्यारम्भ संस्कार समारोह
