बुलंदशहर : चोला थाना क्षेत्र के नगला बंसी फाटक के पास ससुराल से लौट रहे युवक को नगला बंसी दो युवकों ने रोड पर मस्ती में चला रहे टीर्री से टक्कर मार दी जिसमें आलियाबाद निवासी निशांत और मोनू दोनो साथी घायल हो गए।
मौके पर चोला थाना पुलिस ने पहुंचकर घायलो को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया और टीर्री को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घायल निशांत ने बताया कि बुधवार को वह अपनी ससुराल खबरा से अपने मित्र मोनू के साथ वापसी अपने घर 1:00 बजे करीब लौट रहा था जैसे ही वह नगला बंसी फाटक के पास पहुंचा तो गागरोल की तरफ से बहुत तेज गति से टीर्री को रोड पर लहराते हुए दो युवक आ रहे थे उन्होंने अपनी स्कूटी को रोड के किनारे लगा कर रोक लिया युवकों द्वारा ट्रिक की स्पीड अत्यधिक होने के कारण डिसबैलेंस होकर उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर लगी जिसके कारण निशांत की बाजू में फैक्चर आया और मोनू को गुम चोट आई और स्कूटी में नुकसान हो गया।
जिसकी रिपोर्ट चोला थाना पर बृहस्पतिवार को अस्पताल से आने के बाद लिखवाई है थाना अध्यक्ष अंकित चौहान का कहना है कि टीर्री को थाने में लाकर खड़ी कर दी गई है और जांच की जा रही है जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।