अपना शहर

उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता (कबड्डी) विजेता महिला आरक्षीयों को एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया

उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता (कबड्डी) विजेता महिला आरक्षी सोनिका नागर व आशा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना एवं प्रशंसा करते हुए दोनों को प्रदत्त गोल्ड मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

बुलंदशहर : आज 28वीं इंटर जोन (उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता, कबड्डी)-2023, पुलिस लाइन कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित हुई थी जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों से चयनित महिला पुलिसकर्मियों की प्रत्येक जोन स्तर पर एक टीम बनाकर प्रतिभाग किया गया था।

मेरठ जोन की टीम में जनपद बुलंदशहर से महिला आरक्षी सोनिका नागर महिला आरक्षी आशा सम्मिलित हुई थी।

जनपद में तैनात दोनों महिला आरक्षी सोनिका नागर (कैप्टन) एवं आशा द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है।

आज दिनांक 01.09.23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन में महिला आरक्षी सोनिका नागर एवं आशा की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड मेडल पहनाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *