बुलंदशहर: आज दिनांक 1 सितंबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय गंगानगर पर मेरी माटी मेरा देश के विषय पर एक बैठक हुई।

जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल सिसोदिया ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि 8 सितंबर से 13 सितंबर तक सभी ग्राम सभाओं, नगरीय क्षेत्र के वार्ड एवं सभी 16 ब्लॉकों से हर घर से मिट्टी एवं एक चुटकी चावल संग्रह करके एक कलश में भरकर दिल्ली भेजा जाएगा। सभी 16 ब्लॉक से कलश में मिट्टी एकत्रित करके 16 कलश दिल्ली भेजे जाएंगे। यह मिट्टी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बनने वाले शहीद स्मारक में प्रयोग में लाई जाएगी। प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनेगी। प्रत्येक गांव के सरकारी विद्यालय में माननीय प्रधानमंत्री के संदेश का शीलापट लगेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने की एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री अजय त्यागी ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम, जिला महामंत्री संजय गुर्जर, संजय चौधरी, संतोष वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रधान, ऊषा बंसल, संजय माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, राजबाला सैनी, शैलेश तेवतिया, आदेश चौधरी, सुंदर पाल तेवतिया, राजपाल लोधी, कृष्णपाल लोधी चेयरमैन जहांगीराबाद, सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
cheap ventolin