बुलंदशहर : आज जिला प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान डीएफओ ने रेंजर सिटी को सौंपी जांच वायरल वीडियो बीती 28 अगस्त को निकाली गई भोलेनाथ की शोभायात्रा का बताया जा रहा है
शोभायात्रा में हजारों लोगों की भीड़ के बीच इन खतरनाक और बेहद जहरीले सांपो के साथ स्टंट करते नजर आ रहे हैं अघोरियों की वेशभूषा बनाये कुछ लोग
नाबालिग लड़के के हाथों मे सांपो का झुंड देखकर किसी को भी दहशत हो सकती है
हालांकि आंखे मूंदे शोभायात्रा में कानून व्यवस्था का जिम्मा लिए पुलिस ने ड्रोन से भी निगरानी की थी लेकिन उनको भी ये बड़ा खतरा नजर नही आया
सोचने की बात है कि यदि ये सांप भीड़ मे घुस जाए तो भगदड़ के बाद हादसा का स्वरूप क्या होगा देर से ही सही वीडियो यरल होने के बाद डीएफओ ने मामले को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गम्भीर माना है और जांच के बाद प्रभावी रूप से कार्यवाही का दावा भी कर रही है
motilium tablet 10mg