अपना शहर

जिला कारागार में बहनों ने भाई की हाथ की कलाई पर बांधी राखी

बुलंदशहर : आज रक्षाबन्धन के त्यौहार का समाज में विशेष महत्व हैं। इस पर्व पर बहन अपने भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर भाई की दीर्घ आयु की कामना करती हैं और बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन देता हैं। इसी अटूट प्रेम भावना के साथ जिला कारागार बुलन्दशहर में आज दिनांक 31.08.2023 को विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबन्धन का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कारागार में निरुद्ध पुरूष एवं महिला बंदियों से मिलने के लिए आयी बहनों/भाईयों के लिए कारागार प्रशासन द्वारा विशेष एवं समुचित व्यवस्थाएं की गई। कारागार के मुख्य द्वार के प्रांगण में धूप एवं गर्मी से बचाव हेतु टैंट लगाया गया जिसमें मुलाकातियों के बैठने के लिए कुर्सियां एवं हवा के लिए पंखों की व्यवस्था के साथ-साथ खाने पीने के लिए स्वल्पाहार जैसे बूंदी के लड्डू, कोल्ड ड्रिंक एवं ठन्डे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। मुलाकातियों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये इसके लिए अलग से हेल्प डेस्क का संचालन किया गया। मुलाकातियों के जनसमूह को नियंत्रित एवं गाइड किये जाने हेतु उपकारापालों एवं जेल कार्मिकों की ड्यूटी नियत की गई तथा जिला प्रशासन के कार्मिकों का भी सहयोग प्राप्त किया गया। सभी मुलाकातियों को पंक्तिबद्ध रूप से नियमानुसार कारागार में प्रवेश प्रदान गया। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर किसी कारणवश, यदि कोई बहन/भाई राखी न ला पाने की परिस्थिति के दृष्टिगत कारागार प्रशासन द्वारा अलग से रक्षा सूत्रों/राखी, रोली एवं अक्षत के नि शुल्क पैकेटों एवं आरती की थाली की व्यवस्था की गई। सभी धर्म/वर्ग के बंदियों द्वारा भी स्वयं से आगे बढ़कर अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। कारागार में स्थापित बहुउद्देशीय हॉल में बंदियों और मुलाकातियों(भाई/बहनों) ने बैठकर रक्षाबंधन का पर्व सप्रेम रूप से मनाया गया। हॉल में पॅखे एवं ठन्डे पेय जेल की व्यवस्था से सभी मुलाकातीगण लाभान्वित हुए। सभी मुलाकातियों ने कारागार प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर की गई विशेष तैयारियों की खूब प्रशंसा की गई।
रक्षाबंधन के पर्व पर 907 महिलाएं/बहने एवं 414 बच्चे कारागार में निरुद्ध अपने भाइयों/परिजनों से मिलने के लिए उपस्थित हुए तथा सभी बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधकर त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से खुशी-खुशी मनाया। इस प्रकार रक्षाबंधन का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *