बुलंदशहर : आज रक्षाबंधन पर्व पर अंसारी रोड बाजार में ग्राहकों की दिखी भीड़ सुबह से ही बाजार में गाहक खरीदारी करते हुए दिखाइए वही बताया जाए कि शहर प्रसिद्ध दुकान बंसल बीकानेर स्वीट्स एवं बाबूलाल स्वीट्स पंडित स्वीट्स काली चरण स्वीट्स पर भी ग्राहकों की रही भीड़। भाड़ ग्राहकों ने जमकर खरीदी मिठाइयां व घेवर देखा जाए तो लाल संतराम स्वीट्स हाथरस स्वीट्स गुप्ता स्वीट्स ग्राहकों की रही भीड़ भाड होने से बाजारों में भी रहा चक्का जाम साथ ही राखियो की दुकानों पर भी रही भीड़ दो रक्षाबंधन होने से भी बाजारों में दुकानदारों की हो रही है अच्छी खरीदारी।
ViOil – лідер з виробництва ріпакової олії victor evgenevich ponomarchuk viol