बुलंदशहर : में श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति के तत्वाधान में 48 में वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में आज 13 मई 2022 शुक्रवार को प्रातः 5:30 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जोकि शीतल गंज ईटा रोड़ी सराय गुसाईं साठा देवी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सौजन्य से प्रभात फेरी का स्वागत किया गया उसके उपरांत मयूर विहार में भैया हुकम सिंह के सौजन्य से प्रभात फेरी का स्वागत किया गया उसके उपरांत साठा में राधा माधव सत्संग मंडल के द्वारा परम पूज्य इंद्रजीत जी महाराज के सानिध्य में स्वागत किया गया
फिर मोहल्ला मदरसा में सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव उत्तल बाबू के द्वारा स्वागत किया गया योगेश टाइपिस्ट के द्वारा एवं भैया सुरेश लोधी हरि नाम संकीर्तन मंडल के संचालक संयोजक प्रदीप गोयल ने बताया कि हरि नाम संकीर्तन मंडल द्वारा हर साल की भांति इस साल भी 48 वे उत्सव उपलक्ष में 6 दिन रोजाना अलग-अलग क्षेत्र में नगर प्रभात निकाली और उसके बाद शीतल गंज लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा और रात्रि में रामकथा का भी आयोजन किया गया है
जो 27 मई तक चलेगा और उसके बाद 28 तारीख सुबह को संत सम्मेलन बली पूरा नहर स्टेट श्री उदासीन गुरु कर्शनी आश्रम गंग नहर पर सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक संत सम्मेलन एवं शाम को 7:00 बजे से हर इच्छा तक बाबा चित्र विचित्र बिहारी दास जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया है जोकि भजन संध्या श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर चलेगी 29 तारीख को सुबह 7:00 बजे से हवन 5:00 बजे से विशाल नगर कीर्तन में शोभायात्रा निकाली जाएगी आज फेरी मंदिर पर आकर विश्राम जिसमें नरेश चंद साड़ी वाली रामकिशोर शर्मा विजय कपड़े वाले ओम प्रकाश दिवाकर महेश कश्यप लक्ष्मीचंद कौशल नरेंद्र सिंह परिहार राजेंद्र प्रसाद शर्मा सुमित शर्मा संजीव शर्मा मास्टर प्रदीप गोयल और अनेक सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे