बुलंदशहर : में आज विरोध प्रदर्शन यात्रा मठ मन्दिर से प्रारम्भ होते हुए पहासू अलीगढ अड्डे चौराहे पर #राम_जी_लाल दुष्ट का पुतला दहन करने का प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन द्वारा पुतला फूंकने से रोका गया लेकिन काफी संघर्ष के बाद भी सभी समाज के वरिष्ठ नागरिकों और युवा साथियों के साथ विरोध दर्ज कराया. साथ ही इस राम जी लाल सांसद पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्दमा पंजीकृत कर और इसकी राज्यसभा से सदस्यता रद्द करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए ज्ञापन सौंपा…इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातनी प्रिन्स जादौन (पवन हिन्दू) जी सदस्यता अभियान प्रभारी Pintu Pandit जी, गौरव जादौन जी, विक्रांत ठाकुर जी, दीपक राघव, विधानसभा अध्यक्ष शिकारपुर सचिन सैनी, शिवम ,सूरज, पप्पू शर्मा जी, सहित सेंकड़ों साथी मौजूद रहे…
विरोध प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन
