बुलंदशहर : लखनऊ आन्दोलन में भाग लेने के लिए 18 सितंबर को लखनऊ कूच करने के लिए आज बुलंदशहर के पहासु ब्लॉक में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमेंआज ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से संगीता सोलंकी जी को अध्यक्ष घोषित किया गया , बिरमा जी को उपाध्यक्ष, शांति सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, कश्मीरी जी को सचिव चुना गया, नीलम जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीतजी को महासचिव ,हेमलता जी को संगठन मंत्री, नितेश जी को प्रचार मंत्री, अंजू जी को कोषाध्यक्ष और कमलेश जी को ऑडिटर चुना गया। प्रदेश अध्यक्ष सावित्री चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में रही तथा मीटिंग की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्रेमलता जी ने की तथा संचालन संगीता जी ने किया।निवेदक सावित्री चौधरी राष्ट्रीय/ प्रदेश अध्यक्ष आंगनवाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी, सहायका संगठन
18 सितंबर को लखनऊ अपनी मांगों को लेकर कूच करेंगी आंगनबाड़ी
Related Posts
श्री महाकाली जी की हुई भव्य महा आरती
बुलंदशहर : आज श्रीं महाकाली जी विशाल मेले में महामाई काली मां के 9 स्वरूपों की महाआरती में मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह रहे विशिष्ट अतिथि तोर परव्यापारी…
श्री मां चंडी जी की शोभा यात्रा से पहले मुकुट पूजन किया गया
बुलंदशहर : श्री महा चंडी जी की92 वीं विशाल शोभा यात्रा 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को देवी मंदिर प्यारेलाल गली से प्रारंभ होगी उससे पहले मां चंडी अखाड़ा कमेटी…