बुलंदशहर : आज नगर स्याना मैं अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष ताहिर अली के कैंप कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया आने वाली 2024 लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ अपने-अपने बूथो पर वोट बढ़ाने व घटाने का कार्य चल रहा है सभी कार्यकर्ता उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शकील अहमद नदवी साहब के आदेश अनुसार जिला अध्यक्ष मतलूब अली जी के आह्वान पर के ताहिर अली सैफी की अध्यक्षता में व संचालन हाजी खालिद सिद्दीकी ने किया जिले की कमेटी मैं 6 उपाध्यक्ष, 27 जिला सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, और सातों विधानसभा 15 नगर अध्यक्षों का गठन किया गया ताहिर अली सैफी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष, हाजी खालिद सिद्दीकी जिला महासचिव, सफीक चौधरी नगर अध्यक्ष, नाजिम चौधरी, दिलशाद सैफी, कुवर मारूफ, रिहान मेवाती,आदि लोग मौजूद रहे