शिकारपुर (संवाददाता) रीशू कुमार : होली पर्व पर कानून व शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर सीओ वरूण कुमार सिंह, ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण किया होलिका दहन स्थल पर मौहल्ले वासी व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सीओ वरूण कुमार सिंह, ने कहा कि होली पर्व पर नगर व नगर में शान्ति व्यवस्था भंग करने का सबब बनने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा शराब पी कर हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रहेगी मिश्रित आबादी वाले मौहल्ले व गांव में होली पर्व पर पुलिस-प्रशानिक अधिकारी पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते रहेंगे होली पर्व के दौरान पुलिसकर्मी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी असामाजिक व शरारती तत्व पर अपनी पैनी नजर बना कर रखें नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में त्यौहार के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा, कोतवाल कामेश कुमार, कोतवाल मोहनलाल कुमार, कस्बा इंचार्ज जोगेन्दर मलिक, एस आई विशाल कुमार मलिक, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई इरफान खान, कुलदीप चौधरी, अनुज कुमार राहुल वशिष्ठ, सुनील कुमार, प्रियांशु चौधरी, राजेन्द्र कुमार, सोनपाल शर्मा, बलराज सिंह, अमित कुमार, सहित स्टाफ मौजूद रहा।
