नरौरा : क्षेत्र राजघाट में सावन मास के आठवें सोमवार को प्राचीन सिद्ध पीठ पातालेश्वर महादेव मंदिर में भव्य फुल बंगला सजाया गया। जिसमें सभी ग्राम वासियों को भव्य दर्शन कराए और भव्य महा आरती का आयोजन हुआ बाबा भोलेनाथ की आरती में ग्राम वासियों का उमड़ा जनसैलाब, आरती के उपरांत रात्रि में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें भक्तों ने भजन सुन भक्ति में हुए लीन, भक्तों ने लगाए ठुमके और जयकारों से गूंजा मन्दिर परिसर,छोटे छोटे बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया पवन शर्मा ने बताया कि सावन मास के आखिरी सोमवार को यह कार्यक्रम हर वर्ष प्राचीन सिद्ध पीठ पातालेश्वर महादेव मंदिर पर किया जाता है और मन्दिर को भव्य तरीके से सजाकर सभी को भोलेनाथ के दर्शन कराए जाते हैं भव्य महा आरती आयोजन होता है इस मौके पर अंशुल पंडित,कुलदीप शर्मा,भानू पंडित, राजकुमार शर्मा, शिवम दत्त शर्मा, बन्टी शर्मा,विशाल शर्मा,मलुआ शर्मा,जीतेन्द्र पंडा सहित सभी भक्त गण उपस्थित रहें।
provigil daily use