डिबाई : कोतवाली प्रांगण में एसडीएम दीपक कुमार पाल व क्षेत्राधिकार अजय कुमार ने त्यौहारों को लेकर शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीक़े से मनाने के लिए प्रेरित किया जिससें आपसी तालमेल व प्रेम भाव बना रहें।
एसडीएम दीपक कुमार पाल ने कहा कि डीजे प्रतिबंधित रहेगें और डोले उसी मार्ग से निकालें जो निश्चित है वहीं से जन्माष्टमी के डोलो को निकल जाए।
कोई भी इन त्योहारों से संबंधित समस्या के बारें में अवगत कराने का सुझाव दिया। सीओ अजय कुमार ने त्यौहार को लेकर मिटिंग रखी गई यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या आयें तो तुरन्त सूचना देकर अवगत करायें।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति त्यौहार पर शान्ति व्यवस्था में बाधक बनता है तो कानूनी कार्यवाही की जायेगीं सभी धर्मों का मिलजुलकर सम्मान करें। इस मौके पर नगर व ग्रामीणों के गणमान्य मौजूद रहे।