डिबाई : डिबाई के एक निजी स्कूल का एक नया कारनामा सामने आया है। रजनी पब्लिक स्कूल डिबाई के कैशियर गौरव के द्वारा अभिभावकों से स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने पर स्टेट बैंक आफ इंडिया का चेक लेने से मना किया जाता है।
अभिभावकों के द्वारा जब स्कूल कैशियर गौरव से कहा जाता है की स्टेट बैंक का आप चेक क्यों नहीं लेते हो इसका कोई कारण तो बताएं।
तो कैशियर साहब का जवाब होता है कि हमें मैनेजमेंट द्वारा स्टेट बैंक का चैक लेने की अनुमति नहीं है। जब अभिभावकों द्वारा विनती की जाती है तो फिर गौरव द्वारा फोन करके अपने उच्च स्तरीय डिपार्टमेंट में पूछा जाता है
वह स्टेट बैंक का चेक ले या ना लें बहुत कहने सुनने के बाद वह चेक तो ले लेते हैं परंतु वह स्टेट बैंक के चेक के लिए कंप्यूटराइज्ड स्लिप ना देकर कच्ची पर्ची बनाकर देते हैं।
आखिर रजनी पब्लिक स्कूल का मैनेजमेंट मनमानी क्यों उतारू है क्यों भारतीय स्टेट बैंक का चेक फीस के रूप में नहीं लेना चाहता ।
25.8.2023 को एक अभिभावक को कच्ची स्लिप दी गई जिस पर स्कूल द्वारा स्कूल मोहर भी नहीं लगाई गई । 28.8.2023 को एक अभिभावक को भी एसबीआई का चेक देने पर कच्ची स्लिप बना कर दी गई परंतु अभिभावक के बहुत कहने पर गौरव द्वारा स्कूल स्टैंप लगाई गई।