बुलंदशहर : आज राष्ट्रीय क्रांति दल बुलंदशहर के कार्यकर्ताओं 27 अगस्त दिन रविवार को नई मंडी स्थित पहुंच की गौ सेवा , कार्यकर्ताओं ने 2.5 कुंटल चारा, 1 कुंटल सब्जी, और आटे की लोई से गौ वंश को भोज कराया , राष्ट्रीय क्रांति दल के अध्यक्ष कुलवीर सिंह ने बताया कि हमारी टीम लगातार गौ सेवा, रेस्क्यू ऑप्रेशन, रक्तसेव, पौधारोपण, और असहाय लोगों तक भोजन की व्यवस्था कराने के साथ साथ निर्धन कन्याओं के विवाह में अपना सहयोग देने का कार्य लगातार करती रहती है
इसी श्रंखला में टीम ने संकल्प लिया की माह में किसी एक दिन पूरा समय किसी भी गौशाला में देने का निर्णय लिया है।। आज के इस सेवा कार्य में मौजूद रहे कुलवीर सिंह (अध्यक्ष) , काशी राठौर (जिलाध्यक्ष युवा), प्रशांत कुमार, कुलवीर चौधरी, कार्तिक, संजू सिंह, पवन कुमार, यश शर्मा, कपिल कुमार ), गौरव कुमार, प्रेम कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।