बुलंदशहर : आज दिनांक 27/08/2023 को गंगानगर बुलंदशहर आवासीय कालोनी की बैठक हुई जिसमे कमेटी को लेकर विचार किया गया जिस मे पूर्व अध्यक्ष राजीव यादव एवं गुलवीर सिंह फौजी ने अध्यक्ष पद पर अंकित चौधरी का प्रस्ताव रखा जिस मे सब की सहमत्ती से अध्यक्ष अंकित चौधरी को चुना गया और के बाद महासचिव पद पर प्रस्ताव मे पाच नाम पर विचार कर के मुख्य महासचिव पद पर प्रदीप गुप्ता को चुना गया और गंगानगर आवासीय कालोनी की पूरी ईकाई का गठन किया गया जो सब की राय व सामाजिक सहमति से कमेटी गठित कि गंई और बाद मे नियुक्त अध्यक्ष अंकित चौधरी व कमेटी के महासचिव प्रदीप गुप्ता व कमेटी का स्वागत किया गया
albendazole 400 mg price in india