अपना शहर

धन दौलत के नहीं प्रेम के भूखे हैं भगवान-श्री विजय कृष्ण महाराज

बुलंदशहर : आज श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वधान में श्री खाटू श्याम मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस के पावन प्रसंग में कथा व्यास विजय कृष्ण जी महाराज ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया| महाराज श्री ने कहा भगवान प्रेम के भूखे हैं यही कारण है कि अपने गरीब मित्र सुदामा की दीन दशा को देखकर कन्हैया की आंखों में आंसू छलकने लगे और उन्ही आंसुओं से भगवान श्री कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा के चरण धोये| महाराज जी ने कहा कि प्रेम भाव से स्मरण करने से भगवान अपने भक्तों के दुखों को हर लेते हैं |महाराज श्री ने कहा कि कभी भी अपने हृदय में ईर्ष्या को जगह ना दें यदि आपके हृदय में ईर्ष्या नहीं होगी तो आपके हृदय में भगवान का वास होगा यदि भगवान आपके हृदय जाना भी चाहेंगे तो आपके हृदय से स्वयं भी नहीं जा सकते| पूज्य महाराज श्री ने आज द्वारका लीला, परीक्षित मोक्ष व संपूर्ण भागवत रहस्य का वर्णन किया| रविवार को कथा का विश्राम दिवस था |कथा समापन पर सभी श्रद्धालु भक्तों ने श्री व्यास जी की पूजा और आरती की
आज की कथा में मुख्य रूप से, सुनील सक्सेना दीपेंद्र सिंह, रितेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, दीपेन गांगुली, शशांक गांगुली ,सोनू बृजवासी, अतुल कृष्ण दास, पंकज अग्रवाल, विक्रांत राज सिरोही, चेतन अग्रवाल, हरिओम शर्मा, मृदुल गोयल, नितिन सोनी,सुनील माहेश्वरी, हिमांशु शर्मा, रितेश शर्मा ,संजीव तायल, हर्ष मिश्रा, सुलभ बंसल, गौरव पुंज, पीयूष वर्मा, राजीव चौधरी आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे उपस्थित रहे,

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *