अपना शहर

कुएं की जहरीली गैस लील गई तीन लोगों की जिंदगी

  • ग्राम जाडौल में मच गया हड़कंप
  • मृतकों का जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है पोस्टमार्टम
  • तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : तहसील स्याना ब्लाक जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम जाडौल में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ट्यूबवैल के कुएं से मोटर पंखा निकाल रहे तीन लोग जहरीली गैस से बेहोश हो गए।

ग्रामीणों ने उन्हें कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इसी के साथ समूचे गांव में मातम परस गया। तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना कर हादसे का जायजा लिया। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जाडौल निवासी कैलाश पुत्र मंगल राम उम्र लगभग 38 वर्ष बड़ी पोखर अंबेडकर पार्क के समीप अपनी ट्यूबवैल के कुएं से मोटर पंखा निकालने शनिवार सुबह लगभग सात बजे कुएं में उतरा।

लेकिन कुएं में जहरीली गैस के असर से बेहोश हो गया। उसके आवाज लगाने पर गांव निवासी हंसराज पुत्र करन सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष तथा अनिल पुत्र सोहन सिंह उम्र लगभग 27 वर्ष कुएं में उतरे लेकिन वो भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए।

ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाल कर सी एच सी जहांगीराबाद पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों की मौत की जानकारी मिलते ही समूचे गांव में शोक व्याप्त हो गया। थाना खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्राम प्रधान इरफान अली ने जिला प्रशासन को घटना से अवगत कराया।

ए डी एम प्रशासन प्रशांत कुमार,एस डी एम स्याना प्रियंका गोयल, सी ओ स्याना भास्कर मिश्रा, तहसीलदार स्याना चंद्र प्रकाश पाण्डेय,नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह थाना खानपुर प्रभारी लोकेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया। मृतकों का जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

एस डी एम स्याना प्रियंका गोयल ने बताया कि शासन से चार लाख रुपए दैवीय आपदा कोष से तथा एक लाख रुपए कृषक बीमा योजना के अंतर्गत कुल पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रत्येक मृतक के आश्रितों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिल हादसे पर दुःख जताया और संवेदना व्यक्त की।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *