अपना शहर

आकाश हत्या कांड का हुआ खुलासा

  • भंडोरिया के मनजीत ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर की थी आकाश की हत्या
  • चारों अभियुक्त बंदी आला क़त्ल बरामद

औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : लगभग दो माह पूर्व हुए हुए आकाश हत्या कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए सभी चारों हत्यारों को दबोच कर आलाकत्ल और हत्यारों की दो मोटरसाइकिलें बरामद की है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। स्वाट टीम की मदद से इस हत्याकांड का खुलासा संभव हो सका है।

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 31 जुलाई की रात में भंडोरिया निवासी आकाश पुत्र बलवंत सिंह जाटव की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह औरंगाबाद पवसरा रोड़ स्थित अपनी कोल्डड्रिंक कन्फैक्शनरी की दुकान बंद करके साइकिल से अपने गांव वापस जा रहा था। अभियुक्तों ने आकाश की हत्या कर शव को ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर के जंगल में फेंक दिया था।

हत्या कांड की जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि आकाश का तीन वर्ष पूर्व गांव के निवासी मंजीत पुत्र गजेन्द्र सिंह से झगड़ा हो गया था। आकाश ने मंजीत की डंडे से सरेआम पिटाई की थी। उसी समय से वह आकाश से बदला लेने की फिराक में था। मंजीत ने अपने साले पवन भाटी और दो दोस्तों साहिल और सरवर के साथ मिलकर आकाश की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से मंजीत पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भंडोरिया, पवन भाटी पुत्र भोपाल सिंह निवासी गुठावली कलां थाना कोतवाली देहात तथा साहिल पुत्र लियाकत निवासी गुठावली कलां को मडका मंदिर पवसरा रोड़ से दबोच लिया।

उनके एक अन्य साथी सरवर पुत्र अकबर को नयी बस्ती कस्बा औरंगाबाद स्थित उसके घर से बंदी बना लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार चाकू, चार मोबाईल, दो मोटरसाइकिल तथा हत्या के समय पहने अभियुक्तों के कपड़े आदि बरामद कर लिए।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह उप निरीक्षक अवनेंद्र सिंह गंगवार कांस्टेबल विकास चौधरी, मनीष कुमार राजवीर सिंह, अभिषेक पंवार, विकास नैन अमित कुमार तथा स्वाट टीम में प्रभारी मोहम्मद असलम तथा सर्विस लांग प्रभारी राहुल चौधरी एवं अन्य कांस्टेबल शामिल रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *