अपना शहर

बाल वाटिका प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर का जलवा

  • अभिभावकों ने सराहे प्रदर्शित विभिन्न माडल

औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्य डा शरद कुमार सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों में बच्चों में विभिन्न एक्टिविटी के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से बाल वाटिका प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

प्रदर्शनी में बच्चों ने ट्रैफिक लाइट, मास्क फेस, पेपर बैग मेकिंग,राखी मेकिंग तथा टीचिंग लर्निंग मैटीरियल संबंधित आकर्षक माडल बना कर प्रदर्शित किए। बच्चों ने अपने माडल के संबंध में जानकारी भी दी।

प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने अभिभावकों को बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में व्यवहारिक पहलू के विकास से उनमें वास्तविक समझ पैदा होती है। माडल और प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।

बच्चों के प्रयासों और प्रदर्शन को सभी अभिभावकों ने मुक्त कंठ से सराहा।

स्कूल स्टाफ ने बच्चों का सहयोग किया। प्रधानाचार्य शरद कुमार सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *