बुलंदशहर: आज सिकंदराबाद नगर के क्षेत्र गुलावठी में निकाली गई भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बुजुर्गों का साथ रहा गुलावठी नगर युवा ब्राह्मण कमेटी ने बहुत सुंदर और सफल प्रोग्राम किया उसके लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं
पंडित दीपक मांकड़ी ने कहा
मुझे भी रहने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ मेरे साथ सम्मानित साथी उपस्थित रहे हृदय से उनका भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे निवेदन को स्वीकार किया दूर से चलकर आए प्रोग्राम का आनंद लिया कार्यक्रम संयोजक को भी बधाई और शुभकामनाएं आपका अपना भाई बेटा सेवक पंडित दीपक मांकड़ी
गुलावठी में परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई , कार्यक्रम संयोजक “युवा मोर्चा नगर ब्राह्मण सभा ” ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष पंडित दीपक माकड़ी,एडवोकेट ललित शर्मा जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया एडवोकेट काउंसिल(AIAC),पंडित संदीप कौशिक युवा समाजसेवी ,एडवोकेट देवेंद्र शर्मा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, 7 नंबर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पंडित अंकुश भारद्वाज जी पंडित आकाश गॉड व भारी मात्रा में ग्राम बडा जितेंद्र शर्मा अपने युवा साथियों के साथ उपस्थित रहे सियाना, बुलंदशहर ,गुलावठी एवं क्षेत्रीय युवा मौजूद रहे
शोभायात्रा में विधायक माननीय लक्ष्मीराज सिंह अपने युवा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए
गुलावठी के ब्राह्मण युवाओं का जोश व जज्बा सराहनीय था व उन्होंने ब्राह्मण एकता को बड़े स्तर पर दर्शाने का काम किया
पंडित दीपक मांकड़ी अपने सम्मानित युवा साथियों के साथ उपस्थित रहे काफी संख्या में साथ ही प्रोग्राम में पहुंचे कार्यक्रम संयोजक का अपने साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार किया और कहा आपने मेरे निवेदन को स्वीकार किया है दिल की गहराइयों से आपका आभार व्यक्त करता हूं आप सेवक पंडित दीपक मांकड़ी पत्रकार पंडित मोहित शर्मा पंडित दीपक शर्मा पंडित कृष्ण शास्त्री पंडित काशी
पंडित मनु शर्मा पंडित तुषार शर्मा पंडित आशीष शर्मा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित महेश चंद शर्मा युवा जिला अध्यक्ष पंडित अक्की शर्मा पंडित पवन शर्मा अन्य सम्मानित साथी उपस्थित रहे