बुलंदशहर के नैथला हसनपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। कथा चौथे दिन सुदामा चरित्र रुक्मणी हरण रुक्मणी विवाह का शुभारंभ किया गया
बुलंदशहर के थाना नैथला हसनपुर में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। वृंदावन से पधारेप्रसिद्ध कथावाचक सोनेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया सुदामा चरित्र की कथा सुनाई गई रुक्मणी मिलन रुक्मणी हरण और रुक्मणी भगवान कृष्ण का विवाह कराया गया।
कथा वाचक ने जानकारी देते हो बताया की वृंदावन और बरसाना धाम एक ऐसा धाम है जहां पर सभी संकट कट जाते हैं राधा कृष्ण के दर्शन करने वृंदावन की रज में ऐसी खूबी है कि जो भी व्यक्ति वहां पर एक बार लेट कर आता है या राज अपने किसी भी बीमारी पर लगता है उसके सभी संकट कट जाते हैं श्री राधा नाम लेने से बड़े-बड़े साधु संत अपना उद्धार कर लेते हैं श्री जी जिसको वृंदावन बरसाने बुलाते हैं वही वहां पर जाते हैं नहीं तो दुनिया में कितने लोग हैं वह ही बरसाने वृंदावन जा पाते हैं जिन पर किशोरी जी की विशेष कृपा रहती है कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा ही मनुष्य कल्याण करने वाली कथा है।
श्रीमद्भागवत में मुख्य यजमान बने दिनेश शर्मा उर्फ दिन्ना, शिवकुमार शर्मा, सुरेश गुप्ता, जुगनू गुप्ता समेत गांव के लोगों ने श्री मदभागवत कथा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कथा में सोनम, ज्योति, सुरेश शर्मा हिमांशु शर्मा मोनू शर्मा करिश्मा, तरुण शर्मा, राहुल तिवारी, अजय शर्मा, जे के तिवारी समेत आदि ने भाग लिया।