अपना शहर

औरंगाबाद में भूमाफिया कब्जा रहे थे करोड़ों की पंचायती जमीन

  • पुलिस के हाथ खड़े कर लेने पर चेयरमैन ने लगाई ए डी एम से मदद की गुहार
  • ए डी एम के निर्देश पर एस डी एम सदर ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया अवैध कब्जा

औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : मामला बेहद संगीन। पूरे जिले में औरंगाबाद नगर पंचायत भूमाफियाओं की सबसे पसंदीदा जगह बन चुकी है। सरकारी अभिलेखों में नगर पंचायत की अरबों खरबों रुपए की बेशकीमती जमीन दर्ज है लेकिन हकीकत में आधी ज़मीन भी नगर पंचायत के वास्तविक कब्जे में शेष नहीं रह गई है। चेयरमैन,ई ओ सभासद कोई भी रहा हो नगर पंचायत की जमीनों पर कब्जे अक्सर होते रहे। कभी चहेतों ने हथियाई तो कभी धन बल के सहारे कब्जे हो गये।

ताज़ा तरीन मामला स्टेट हाइवे स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे का है। गाटा संख्या 1218 जो कि लगभग चार-पांच बीधा जमीन का है । उसपर एक नामचीन भूमाफिया ने दो दिन पहले अवैध कब्जे की नीयत से निमार्ण कार्य शुरू करा दिया। पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी ने कुछ जागरूक सभासदों को साथ लेकर नगर पंचायत से अवैध कब्जा रुकवाने की मांग की तो नगर पंचायत चेती। ई ओ मणि सैनी ने पत्रांक 587दिनांक 22 अगस्त 23 के द्वारा अवैध कब्जा कर रहे आरोपी संतराम भाटी निवासी ग्राम जिताका को अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटाने और निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया लेकिन भूमाफिया ने इस नोटिस को लेने से इंकार कर दिया और निर्माण कार्य जारी रखा। ई ओ ने थाना पुलिस को इसकी प्रतिलिपि भेजकर पुलिस से काम रुकवाने की गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर रहा।
नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी ने जिला मुख्यालय पहुंच कर ए डी एम प्रशासन प्रशांत कुमार को स्थिति से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप कर अवैध कब्जा रुकवाने का आग्रह किया। ए डी एम प्रशासन प्रशांत कुमार ने मामले की गंभीरता देखते हुए एस डी एम सदर को मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा रुकवाने के निर्देश दिए।

गुरुवार को एस डी एम सदर गजेन्द्र सिंह ने पंचायत कर्मियों, अध्यक्षा, सभासदों और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया।

एस डी एम सदर ने अवैध कब्जा कर रहे लोगों को निर्देश दिए हैं कि भूमि पर स्वामित्व संबंधित अभिलेख सोमवार को उनके समक्ष प्रस्तुत किये जायें। उसके पश्चात प्रशासनिक आदेश अपने पक्ष में प्राप्त होने तक कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जायेगा। आदेश का उलंघन करने पर कठोर कार्रवाई होगी।

Loading

Spread the love

5 Replies to “औरंगाबाद में भूमाफिया कब्जा रहे थे करोड़ों की पंचायती जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *