- थाना पुलिस परिजनों को साथ लेकर गयी हुई है बड़ोदरा
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : थाना क्षेत्र के ग्राम ईलना से प्रेमी संग भागी नाबालिक छात्रा को गुजरात के बड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने संदिग्ध हालात में हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में जानकारी मिलने पर जीआरपी ने औरंगाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने परिजनों को लड़की बरामद हो जाने की जानकारी दी।
शुक्रवार को थाना पुलिस लेडिज पुलिस को साथ लेकर परिजनों के साथ गुजरात रवाना हो गई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों को थाने लाया जा रहा है। बरामद हो जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
I’m curious to find out what blog platform you have been using?
I’m having some small security issues with my latest blog and I
would like to find something more secure. Do you have any suggestions?
If you are going for finest contents like I do, only pay a quick visit this site
all the time since it provides feature contents,
thanks