14 किसान संगठनों के नेताओं की आज यीडा के सीईओ की उपस्थिति में यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय में हुई

बुलंदशहर : में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त किसान मोर्चा SKM के 14 किसान संगठनों के नेताओं की आज यीडा के सीईओ की उपस्थिति में यमुना विकास प्राधिकरण के कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण वार्ता में 10% विकसित प्लॉट दिए जाने और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर वार्ता बहुत ही सकारात्मक रही, किसान नेताओं ने संबंधित दस्तावेजों के साथ मजबूती से किसानों का पक्ष रखा।संयुक्त किसान मोर्चा एस.के.एम. में जुड़े हुए सभी 14 घटक किसान संगठनों के नेताओं की आज यमुना विकास प्राधिकरण में मुख्य सचिव उद्योग उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यमुना प्राधिकरण के सीईओ की उपस्थिति में हुई वार्ता बहुत ही सकारात्मक रही।SKM की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को 10% विकसित प्लॉट दिए जाने और शेष किसानों को भी 64.7% प्लॉट दिए जाने और 1 जनवरी 2014 से देश में नया कानून लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को पिछले 10 वर्षों से सर्किल दरों में बढ़ोत्तरी नहीं होने के कारण पहले से ही 10% की बढ़ोत्तरी प्रत्येक वर्ष किए जाने के नियम के तहत वर्तमान में कृषि भूमि और किसानों के प्लॉट्स की सर्किल दरों में 100% की बढ़ोत्तरी करते हुए नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने और सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों को रोजगार और पुनर्वास के सभी लाभ प्रति कुटुंब दिए जाने की मांग को लेकर हुई वार्ता में किसान नेताओं ने संबंधित दस्तावेजों के साथ मजबूती से किसानों का पक्ष रखा। किसानों को उम्मीद है कि अब उन्हें न्याय मिल सकेगा।जनपद में उक्त तीनों प्राधिकरणों के अलावा विभिन्न दर्जनों अन्य परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की परियोजनावार मांगों के बारे में जिलाधिकारी महोदय तथा ADMLA और ADME की उपस्थिति में जल्द ही संबंधित विभागों के साथ 10 अप्रैल से पहले वार्ताएं कराए जाने का भरोसा जिला प्रशासन की ओर से दिया गया ।इन दर्जनों परियोजनाओं में NTPC, UPSIDA और ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना, दादरी बाई पास के अलावा रेलवे और अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जे पी बिल्डर परियोजना तथा शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट और सेतु निगम, बिजली और पाइप लाइन परियोजना के साथ साथ जेवर एयरपोर्ट,और डीएमआईसी तथा डीएफसीसी परियोजना शामिल हैं मोर्चा में जुड़े हुए किसान संगठनों में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता के अलावा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ एवं किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता आज की वार्ता में शामिल हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *