- ईलना गांव का मामला स्वास्थ्य विभाग बना हुआ है मूकदर्शक
औरंगाबाद (राजेन्द्र अग्रवाल) : गांव ईलना में छोलाछाप चिकित्सक ने एक सोलह वर्षीय किशोर की जान ले ली। मृतक बुखार से पीड़ित था और गांव का एक झोला छाप डॉक्टर उसका इलाज कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील स्याना के ब्लाक जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम ईलना निवासी सुरेश लोधी का सोलह वर्षीय पुत्र सुमित जो कि लोक किसान इंटर कालेज ईलना में कक्षा ग्यारह का होनहार छात्र था कुछ दिन से बुखार से पीड़ित था।
गांव में कार्यरत एक झोला छाप डॉक्टर उसका इलाज कर रहा था। बुद्ववार को हालत बिगड़ते देख झोलाछाप ने हाथ खड़े कर दिए और मरीज़ को बुलंदशहर ले जाने की सलाह दी।
बुलंदशहर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुमित ने दम तोड दिया।
गांव में बुखार का प्रकोप जारी है लेकिन ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग मौन साधे हुए है।