रामघाट (बुलंदशहर) डिबाई के उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल ने गांव खेड़िया बख्श तथा डिबाई के महादेव चौराहा के मॉडल शॉप का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें खेडिया बख्श के अंग्रेजी शराब के ठेके संचालक द्वारा लाइसेंस न दिखाने पर नोटिस देने के आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं वही ठेके पर साफ सफाई रखने की सख्त चेतावनी दी गई
जानकारी के अनुसार डिबाई के उपजिलाधिकारी ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर विद्यासागर के साथ गाँव, खेड़िया बक्स के अंग्रेजी देशी शराब के ठेके का अकस्मात निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी शराब ठेके के संचालक द्वारा लाईसैंस ना दिखाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को नोटिस देने के सख्त निर्देश दिए गये हैं वही ठेके पर साफ सफाई ना मिलने पर साफ सफाई रखने की सख्त चेतावनी दी गई है साथ ही ठेके पर 21 वर्ष से कम उम्र के एक लड़के को शराब खरीदते देखा गया तो उसको उपजिलाधिकारी ने समझाकर फटकार लगा भगा दिया।
डिबाई के महादेव चौराहे पर मॉडल शॉप शराब के ठेके का निरीक्षण किया गया वहा पर सब सही पाया गया।