बुलंदशहर : आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील सदर परिसर में स्थित ई0वी0एम0 गोदाम (वेयर हाउस) का बाह्य स्थलीय निरीक्षण करते हुए गोदाम में संरक्षित ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रख रखाव के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों से भी वार्ता करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की। वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों के क्रियाशील होने का भी अवलोकन करते हुए रिकार्डिंग संरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर गजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
мебель на заказ