बीजेपी जिला महामंत्री, बुलन्दषहर श्री अजय त्यागी ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया
बुलंदशहर : में आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर में वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार समारोह अत्यंत उल्लास, गरिमा एवं प्रेरणा के वातावरण में सपंन्न हुआ। इस समारोह की भव्यता को चार चाँद लगाने हेतु मुख्य अतिथि बीजेपी जिला महामंत्री, बुलन्दशहर शव अजय त्यागी, चेयरमैन वासिक आज़़ाद, अध्यक्ष शारिक आज़़ाद एवं प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण एवं स्वागत गीत से हुआ, जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने अपनी भावनाप्रद एवं रंगारंग नृृत्य प्रस्तुतियों से समस्त दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को अनवरत प्रयास अनुशासन एवं उन्नति का मंत्र दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि बीजेपी जिला महामंत्री अजय त्यागी, चेयरमैन वासिक आज़़ाद, अध्यक्ष शारिक आज़़ाद एवं प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह, द्वारा उत्कृृष्ट शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं विशेष उपलब्धियों हेतु विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने विद््यार्थियों को आत्मविश्लेषण, नवाचार एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण हेतु प्रेरित किया। चेयरमैन वासिक आज़़ाद एवं अध्यक्ष शारिक आज़ाद ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों की अभूतपूर्ण उपलब्धियों की सराहना की। अंत में विद्यालय प्रशासन ने समस्त अभिभावको, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए सफलता का उत्सव बना, उन्हें स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरणा का स्रोत भी प्रदान किया।