अपना शहर

रंग भरनी एकादशी पर श्याम संध्या में झूमे श्रद्धालु

  • जमकर थिरके खेली फूलों से रंग बिरंगी होली
  • भव्य दरबार में लगाई सैंकड़ों भक्तों ने बाबा श्याम की अरदास

औरंगाबाद (संवाददाता) राजेन्द्र अग्रवाल : रंगभरनी एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में मौहल्ला गली पटवारी स्थित रविकुमार अग्रवाल के आवास पर श्याम संध्या का आयोजन किया गया। बाबा श्याम का भव्य दरबार मनोहारी ढंग से सुसज्जित किया गया। बाबा की ज्योति रविकुमार, सचिन कुमार तथा अंकित अग्रवाल ने सपत्नीक पूजा अर्चना करते हुए संयुक्त रूप से प्रज्वलित की। पूजन ठाकुर सुनील कुमार ने संपन्न कराया पूजन के उपरांत श्री श्याम संकीर्तन मंडल के स्थानीय कलाकारों ने गणेश वंदना गुरु वंदना सरस्वती वंदना श्याम आवाहन के उपरांत मधुर गीतों की प्रस्तुति प्रारंभ की। बुलंदशहर से पधारे जैनेन्द्र पाराशर ने राधिका सांवरें का संकीर्तन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सुरेश चंद्र पंसारी और राजेन्द्र पंसारी ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति नृत्य के साथ दी। भक्ति गीतों पर समूचा पंडाल जम कर थिरकने लगा। होली गीतों को फूलों की होली के साथ प्रस्तुत किया गया। पुनीत सिंघल राजीव गुप्ता राजेश गर्ग टीनू, नितिन कुमार ध्रुव कुमार, निखिल गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग आदि ने शानदार गीतों द्वारा बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। बाल कलाकार अभिराज ठाकुर ने अजब समा बांधा। मोरछडी की रस्म अदायगी अजय गोयल ने की। बाबा के प्रधान सेवक की भूमिका अभिषेक सिंघल ने निभाई। मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन आरती पंच प्रसाद भोग और प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

इस अवसर पर कैलाश चन्द्र अग्रवाल प्रहलाद शर्मा एडवोकेट नितिन सिंघल गौरव गोयल गौरव अंकुर, डॉ विनोद कुमार अग्रवाल, नरेश सैनी जुबला जोशी पीतम लोधी सोनू वर्मा हनी गुप्ता निखिल गर्ग ग्रीस कुमार मैमू मनोज कुमार गर्ग सोना वर्मा टीटू, महेश चंद्र सतीश कुमार पंकज गुप्ता शुभम मयंक अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *