8 साल में यूपी बना देश का ग्रोथ इंजन

अनूपशहर : बुलंदशहर उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को करनपुर इंटर कॉलेज के ग्राउंड में विकास महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल को सेवा, सुरक्षा और सुशासन वाला बताते हुए कहा कि 2017 से पहले ना बेटियां सुरक्षित थी और ना ही व्यापारी एक भय का माहौल था। लेकिन अब कानून व्यवस्था पूरी तरह बदल गई है। 8 वर्ष में समग्र विकास के कार्यों को गति मिली है और सरकार की नीतियों ने हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाया है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों, युवा, महिला, उद्यमी, किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।विधायक संजय शर्मा ने बताया कि अनूपशहर में दो धार्मिक स्थलों के सौंदर्य करण के लिए दो-दो करोड़ रूपया स्वीकृत कराया गया है। साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए 24 करोड रुपए स्वीकृत कराए गए हैं। रोडवेज बस स्टैंड निर्माण के साथ पूरी विधानसभा में 8 वर्ष में सैकड़ो करोड़ के विकास कार्य कराए गए हैं। सहकारी सूती मिल की 47 एकड़ भूमि पर आर्थिक गलियारा विकसित कराया जा रहा है। जहां हजारों करोड़ के निवेश के साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर प्रेस वार्ता के बाद विधायक संजय शर्मा ने शिशुओं को अन्नप्रास कराया एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। विकास उत्सव कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सृष्टि पाठक, कौशल कुमार माहुर, ऐडीओ कृषि सुबोध शर्मा, वरिष्ठ लिपिक बृजभूषण शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुनेश शर्मा, सीपी सिंह, अंकुर शर्मा, विनीत बंसल, समेत ग्राम प्रधान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी अधिकारी एंव सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *