बुलंदशहर : मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ प्रयागराज में हुए भगदड़ हादसे को लेकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । कांग्रेसियों ने योगी सरकार पर महाकुंभ हादसे को छुपाने का आरोप लगाया है । राज्यपाल से मृतकों और घायलों के आंकड़े जारी करने की मांग की है ।
शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी और नरेंद्र चौधरी ने कहा कि महाकुंभ जैसे पवित्र स्थल पर भगदड़ हादसा योगी सरकार की विफलता है । उन्होंने कहा कि सनातनियों और देश के साथ भाजपा सरकार झूठ बोलकर, हादसे को छुपाकर धोखा कर रही है । उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्याओं का पाप सरकार को लगेगा ।
पूर्व विधायक प्रत्याशी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने कहा है कि योगी सरकार हादसे के मृतकों और घायलों का आंकड़ा तक जारी नहीं कर पाई है जो सरकार की भूमिका और विफलता को दर्शाता है । उन्होंने कहा कि भगदड़ हादसे के जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है और लापता लोगों की सूची भी जारी नहीं की गई है जो शर्मनाक है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, पौरुष शर्मा ने कहा कि महाकुंभ जैसे पवित्र स्नान पर भाजपा राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की मौतों को छुपाना और सार्वजनिक न करना धर्मद्रोह है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज हादसे को मैनेज करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है लेकिन सत्य एक न एक दिन बाहर आकर रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक प्रत्याशी शिकारपुर जियाउर्रहमान एड, सुभाष गांधी, डॉ इरफान, पौरुष शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, एसडी शर्मा, आदर्श देव शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ, आशु कुरैशी, शकील अहमद, विमलेश बाल्मिकी, रहमत अली, दुष्यंत, अनुराग शर्मा, सादिक सैफी, साहिल शाह आदि मौजूद रहे ।