- अपने खर्चों में कटौती कर बच्चों को शिक्षा दिलाएं
- रंगरेज़ समाज की मीटिंग में शैक्षिक व सामाजिक जागरूकता पर ज़ोर
- मौहम्मद ज़ाकिर मेरठ मण्डल महासचिव मनोनीत बुगरासी
स्याना (सवांददाता) आशीष कुमार: शिक्षा से न सिर्फ आर्थिक जागरूकता और सम्पन्नता के रास्ते खुलते हैं बल्कि समाज में जीने का सलीका भी आता है। अपनी पहचान और अस्तित्व बनाने के लिये शिक्षा हासिल करना बेहद ज़रूरी है।
शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक़्क़ी नहीं कर सकता। ये बातें रंगरेज़ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश प्रवक्ता हाजी रईस अहमद साबरी ने कहीं। वह नये पदाधिकारियों के मनोनयन और उनके स्वागत के दौरान बोल रहे थे।

मेरठ मण्डल अध्यक्ष हाजी खुर्शीद खान रंगरेज़ ने कहा कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक बुराईयों व व्यर्थ रीति रिवाजों से बचकर रंगरेज़ समाज में शिक्षा और रोज़गार के प्रति जागरूकता लाना है।
उन्होंने बुगरासी के मौहम्मद ज़ाकिर को रंगरेज़ फाउंडेशन का मेरठ मण्डल महासचिव मनोनीत किया। मौहम्मद ज़ाकिर ने फाउंडेशन की नीतियों को प्रसारित करते हुए बिरादर के हित में काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान अब्दुल वाहिद, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद शारिक आदि मौजूद रहे।
