डिबाई विधायक ने गिनाई विकास कार्यों की उपलब्धियां

डिबाई : विधायक सीपी सिंह लोधी द्वारा आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की उपलब्धियां एवम सरकार द्वार चलाई जा रही अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।विधायक सीपी सिंह लोधी ने बताया के पहले की सरकारों में व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करता था और व्यापारियों का जमकर उत्पीड़न किया जाता थालेकिन जब से प्रदेश की बागडोर योगी आदित्यनाथ ने सम्भाली है तब से प्रदेश में व्यापारी अपने आप सुरक्षित महसूस कर रहा है।बहन बेटियां भी अब अपने आप को महफूज और सुरक्षित महसूस कर रही हैं।क्योंकि प्रदेश में जितने भी गुंडे माफिया थे या तो जेल की सलाखों के पीछे हैं या उनका राम नाम सत्य हो गया है।शिक्षा के मामले में अब डिबाई विधान सभा अब अब्बल होने जा रहा है।क्योंकि अब आईएएस और पीसीएस जैसी तैयारियों के लिए युवाओं को डिबाई के डिगम्बर डिग्री कॉलेज में सारी सुविधाएं मिलने जा रही हैं।करोडों रूपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों की ज्यादातर सडकें नेशनल हाईवे से जुड चुकी हैं जिससे किसान भाईयों को व्यापार करने के लिए अब परेशानियों का सामना नही करना पड रहा है।यहीं नही बहुत जल्द अब डिबाई को आठ नई रोडवेज बसों की सौगत मिलने जा रही हैं और नरौरा डिपो भी फिर पहले की तरह ही पहचान बनने जा रहा है।नरौरा डिपो शीघ्र शीघ्र शुरू होने जा रहा है।इस दौरान अरूण कुमार सिंघल,अनार सिंह लोधी,चरन सिंह लोधी,भोला भईया एडवोकेट,राजवीर सिंह एडवोकेट,मयंक बार्ष्णेय,वीरेन्द्र लोधी,चन्द्र प्रभा बार्ष्णेय,विकास बार्ष्णेय,अनूप कुमार लोधी,सन्दीप गुरू,आदि नगर के सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *