बुलन्दशहर : जाटव समाज श्मशान घाट के लिए जनहित में रास्ता दिलवाए जाने या अन्य कहीं जाटव शमशान घाट हेतु स्थानांतरण निर्धारित किया जाने के संबंध में संबंधित ग्राम सभा भटोना तहसील बुलंदशहर जिला बुलंदशहर सादर अवगत करना है कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन सिंघानिया संगठन किसान मजदूर और जनहित को समर्पित एक प्रमुख गैर राजनीतिक संगठन है जो किसान मजदूर किसान व जनहित की समस्याओं की समाधान के लिए सदैव तत्पर है इस क्रम में अवगत कराना है कि ग्राम सभा भटोना तहसील बुलंदशहर जनपद बुलंदशहर में जाटव शमशान हेतु भूमि आरक्षित है परंतु वहां पर अंतिम संस्कार क्रिया हेतु आने-जाने के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं है जिस कारण जाटव समाज को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एवं शमशान तक जाने आने के लिए ग्रामीणों के खेतों से गुजरना पड़ता है जिससे किसानों की फसल नष्ट होती है और वाद विवाद की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगों में आक्रोश बना रहता है उक्त जाटव शमशान घाट जाने के लिए रास्ता उपलब्ध कराने के लिए कई प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है आपसे सादर अनुरोध है कि ग्रामीणों की समस्याओं को दृष्टिकोण रखते हुए जनहित में जाटव शमशान घाट तक जाने के लिए रास्ता उपलब्ध कराये या अन्य कहीं जाटव समाज श्मशान घाट हेतु भूमि आवंटित करें जहां पर आने जाने के लिए रास्ता हो जाटव शमशान घाट के लिए स्थान निर्धारित करने की कृपा करें
जाटव समाज श्मशान घाट के लिए जनहित में रास्ता दिलवाए जाने या अन्य कहीं जाटव शमशान घाट हेतु स्थानांतरण निर्धारित किया
