बुलंदशहर : में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई बुलंदशहर द्वारा बुधवार 26 मार्च की शाम स्नेहा गार्डन में उड़ान हौंसलो की कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संगठन से जुडी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम के चलते उनके द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स की एग्जीबिशन और स्टाल्स भी लगाई गई जैसे कि पापड़,अचार, बड़ी, चिप्स, होममेड नमकीन,भगवान जी की पोशाक, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, होम डेकोर आदि।साथ ही एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम मे नेह नीड संस्था , बृजघाट से आए बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा की परफार्मेंस एवं नवदुर्गा शक्ति परफार्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया।संगठन की खुर्जा इकाई ने सेव वाटर एक्ट प्रस्तुत किया और बुलंदशहर इकाई द्वारा बागबान एक्ट , एवं सोशल मीडिया एक्ट की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को सोचने पर मजबूर कर दिया कि समाज से इस समस्याओं को दूर करने के लिए हम सभी अपने अपने स्तर पर किस प्रकार से कार्य कर सकते हैं।संगठन की ही मैंबर्स द्वारा गणेेश वंदना और दुर्गा पूजा की प्रस्तुति ने भी सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश अग्रवाल जी ने फीता काटकर किया । कार्यक्रम मे उपस्थित सम्माननीय अतिथियों के करकमलों द्वारा उन महिलाओ को सम्मानित किया गया जिन्होने निस्वार्थ भाव से समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रो मे उल्लेखनीय काम किया है कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.डाॅ.अशोक अग्रवाल जी, श्री.अनिल अग्रवाल जी सांवरिया (गा.बाद) , श्री. अभिमन्यू गुप्ता जी ( बागपत), एडवोकेट श्री. गौरव अग्रवाल जी ( सुप्रीम कोर्ट,दिल्ली) बुलंदशहर के माननीय सांसद डा भोला सिंह जी, नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती दीप्ति मित्तल जी, पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंतुल तेवतिया जी, श्री. दिनेश कुमार धन्नु जी, श्री.डाॅ. राजीव अग्रवाल जी,श्री सुर्यभुषण मित्तल जी श्री. डब्बु मित्तल जी , नेह नीड संस्था के श्री. कन्हैयालाल जी (ब्रजघाट), जिलाध्यक्ष श्रीमती दिपाली गोयल जी (बागपत), नगर अध्यक्ष श्रीमती रितु गुप्ता जी और समस्त टीम (खुरजा), अध्यक्ष श्रीमती रानी बंसल जी (पिलखुॅआ),जिला संरक्षिका श्रीमती उषा बंसल जी और समस्त कार्यकारिणी (सिकन्द्राबाद) तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और लकी ड्रा के पुरस्कार भी दिए गए।अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (महिला इकाई ) ” उड़ान हौसलौ की “जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजु गुप्ता जी, सम्मानित कार्यकारिणी श्रीमती रिता गुप्ता, श्रीमती पिंकी गर्ग ,श्रीमती रेखा बंसल, श्रीमती डाॅ. सुनीता,श्रीमती सुजाता गुप्ता, श्रीमती श्वेता जालान, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती मनीषा,श्रीमती दिक्षा बंसल श्रीमती सपना गोयल समस्त कोर कमेटी तथा टीम मेंबर्स की अथक मेहनत और लगन से कार्यक्रम का बेहद सफलतापूर्वक और शानदार तरिकेसे आयोजन संपन्न हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई उड़ान हौंसलो की कार्यक्रम का आयोजन किया गया
