मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने उपखंड अधिकारी विद्युत अनूपशहर सुभाष सिंह से मुलाकात कर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं जिनमें विद्युत बिलों में तकनीकी गड़बड़ी विद्युत कटौती ट्यूबबेल के आ रहे अधिक बिल के समस्याओं के निस्तारण की मांग की
अनूपशहर क्षेत्र में विद्युत बिल वसूली डिश कनेक्शन विद्युत समस्याओं व विद्युत बिलों में हो रही गड़बड़ी व ट्यूबवेल के आ रहे मीटर के आधार पर अधिक बिल वसूली की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी अनूपशहर सुभाष सिंह से समस्या निस्तारण की मांग की मंगलवार को उपखंड अधिकारी विद्युत सुभाष सिंह ने अनूपशहर में लगने वाले विद्युत उपकेंद्र के TG 2 के साथ बैठक कर अनूपशहर स्थित कार्यालय में क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में हो रही गड़बड़ी विद्युत कटौती बकाया बिल वसूली के नाम पर किसानों के उपभोक्ताओं के किए जा रहे उत्पीड़न व ट्यूबवेल ओके मीटरों के आधार पर आ रहे 4000 से 5000 के बिल की समस्या को लेकर मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने बैठक में मुलाकात कर अभिलंब समस्याओं के निस्तारण की मांग की जिस पर उपखंड अधिकारी विद्युत अनूपशहर सुभाष सिंह द्वारा स्टाफ के साथ बैठक कर मौके पर बुलाकर वर्तमान में चल रही विद्युत बिल वसूली मैं कनेक्शन काटने की कार्रवाई मीटर रीडिंग के नाम पर की जा रही गड़बड़ी बिलों में तकनीकी खराबी व्यक्तियों के आ रहे अधिक बिल को लेकर अधिशासी अभियंता जहांगीराबाद से बात कर सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण की बात की कही जिस पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा अगले 3 दिन में समस्या का निस्तारण ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी tg2 जीनाई पवन कुमार tg2 विवियाना ताल जयप्रकाश सिंह tg2 विजय कुशवाहा tg2 शेखर कुमार आदि स्टाफ के लोग उपखंड अधिकारी सुभाष सिंह के साथ बैठक में विद्युत समस्याओं के निस्तारण में शामिल रहे