इनकम टैक्स बार एसोसिएशन बुलंदशहर का चुनाव इनकम टैक्स ऑफिस बुलंदशहर मे संपन्न हुआ

बुलंदशहर : में आज दिनाक 26/03/2025 को इनकम टैक्स बार एसोसिएशन बुलंदशहर का चुनाव इनकम टैक्स ऑफिस बुलंदशहर मे संपन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से वर्ष 2025-2026 के लिए सीए आशीष गोएल को अध्यश,अधिवक्ता अभिषेक गोएल को सचिव और सीए मुकुल शर्मा को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया | इस दौरान अधिवक्ता दीपक गोएल,आनंद मिश्रा, सीए भानुप्रकाश अगरवाल ,अरुण बंसल ,मनीष मांगलिक,तुषार अगरवाल ,उदित गोएल , अधिवक्ता मुनेश गुप्ता,राहुल अगरवाल ,अशोक गुप्ता आदि की उपस्थिति रही ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *