अपना शहर

मेगा कैम्प का आयोजन, विधुत बिल खराब मीटर नये संयोजन का समाधान कैम्प का आयोजन, उपभोक्ताओं ने खूब फायदा उठाया मेगा कैम्प में

शिकारपुर : नगर के नीम खेड़ा के निकट बिजली घर पर मेगा कैम्प का आयोजन हुआ उपभोक्ताओं की समस्याओं का , समाधान हो सकें जैसे विधुत बिल खराब मीटर नये संयोजन इत्यादि समस्याओं का समाधान है मेगा कैम्प में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से काफी लोगों ने मेगा कैम्प का फायदा उठाया मेगा कैम्प में सबसे ज्यादा शिकायतें खराब बिल बनने की आई।

इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए शिकारपुर एसडीओ राम आशीष यादव, ने लोगों से कहा कि जिस किसी का भी बिजली का बिल गलत आ रहा हैतो वे मेरे कार्यालय में आ कर मुझसे मिलें में हर सम्भव बिजली का बिल सही कराने की कोशिश करूंगा।

वहीं अचानक पहुंचे मेगा कैम्प में बिजली विभाग के चीफ विनोद कुमार मिश्रा, ने कैम्प में उपभोक्ताओं की एक-एक बात सुनकर तुरन्त समाधान कराने के निर्देश दिए और कहां कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय से बिजली घरों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं बिजली विभाग के चीफ ने जमकर लगभग सभी जेईओ को फटकारा की कहां है आपके आईकार्ड तो कुछ जेईओ ने कहा हमारे पास नहीं है कुछ जेईओ ने कहा हम पहना भूल गए है साहब जेईओ को फटकार लगता देख लाइनमैनों के छूटे पसीने कुछ लाइनमैन आपस में बात करते दिखाई दिए की कही चीफ साहब हमारी क्लास ना लगा दें।

मेगा कैम्प में बिजली विभाग के चीफ विनोद कुमार मिश्रा, बिजली विभाग के एक्सन नवी सिंह, प्रवीन कुमार, शिकारपुर एसडीओ राम आशीष यादव, एसडीओ जयदीप कंडारी, जेई कमलेश कुमार, रोहतास कुमार, विट्टू सिंह, ललित कुमार, प्रेम बाबू, हितेश ठाकुर, आदि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *