शिकारपुर: विकास खंड के गांव नवादा में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, ने ग्रामीणों को केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी साथ ही अवैध कब्जा करने वालों से स्वयं ही कब्जे हटाने की बात कही है ग्राम चौपाल कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी आशीष कुमार, ने कहा कि ग्रामीण छोटे-छोटे विवादों में ना उलझें बड़ी सोच रखें
ग्राम समाज की भूमि और चकरोड पर अवैध कब्जे ना करें उन्होंने कहा कि गांव समाज की भूमि और चकरोड़ पर कब्जे के मामले सामने आने पर जांच उपरांत दोष सिद्ध होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ग्राम चौपाल कार्यक्रम में तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की तथा खंड विकास अधिकारी देव चतुर्वेदी, ने बताया है कि पात्रता के आधार जांच कर जिन लोगों के कच्चे मकान बने है
उन्हें सरकार द्वारा आवास मुहैया कराया जायेगा पूर्ति निरीक्षक संतोष शर्मा ने राशनकार्ड से सम्बन्धित जानकारी दी तथा ग्रामीणों की राशन वितरण सम्बन्धित शिकायत सुनी तथा समाधान का आश्वासन दिया इस अवसर पर नवादा ग्राम सेकेट्री मोहित कुमार लेखपाल तेजवीर सिंह सेकेट्री राजकुमार अशोक ग्राम प्रधान सुरेश कुमार एव राशन डीलर समेत तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे