जनता के लिए दिन रात खुले हैं कांग्रेस के दरवाजे, भाजपा के भ्रष्टाचार और तानशाही के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे : जियाउर्रहमान

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का भव्य स्वागत बुलंदशहर के हर गांव में मोहब्बत की दुकान खोलने का लिया संकल्प

बुलंदशहर : कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट का जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत कर अभिनन्दन किया और उन्हें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, सुभाष गांधी और टुक्कीमल खटीक, वीरेंद्र शर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी ने पदभार ग्रहण कराया। एनएसयूआई के नेता सचिन पंडित, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, पौरुष शर्मा और तपन गौड़ ने 20 किलो की माला पहनकर स्वागत किया। जिले की सातों विधानसभाओं से आए कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष रवि लोधी का स्वागत किया और कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वायदा किया। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने युवाओं पर भरोसा करके जिले की कमान जियाउर्रहमान और शहर पर रवि लोधी को अध्यक्ष बनाया है । उन्होंने कहा कि एकजुट होकर संगठन का काम करना है और सभी को सम्मान देकर, वरिष्ठ नेताओं का अनुभव लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में आम आदमी त्रस्त है, महंगाई और बेरोजगारी ने किसान और युवाओं की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दे उठाने होंगे और हर स्तर पर मजबूती से लड़ना होगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने पदभार ग्रहण कर कहा कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सर्वोपरि है। न्याय पंचायत, ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगत मजबूत करना पहला ध्येय है। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे रात दिन खुले हैं, उनकी समस्याओं पर हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला, तानाशाही है, कांग्रेस मजबूती से इसके खिलाफ लड़ेगी । उन्होंने कहा कि हर गांव और नगर में राहुल गांधी का संदेश पहुंचाएंगे और मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे और सभी को कांग्रेस में सम्मान मिलेगा। जियाउर्रहमान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ लोगों की लड़ाई लड़ेंगे और जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी, पौरुष शर्मा, साजिद चौधरी, डॉ इरफान, किशन चौधरी, मुनीर अकबर और हर्षवर्धन बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी, डॉ नईम चौधरी, हाजी तौफीक, मदन शर्मा, किरनवीर चौधरी, मनीष चतुर्वेदी, राजकुमार पंडित ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, सुभाष गांधी और टुक्कीमल खटीक, वीरेंद्र शर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी, पौरुष शर्मा, अजमल छोटे चेयरमैन, साजिद चौधरी, किशन चौधरी, मुनीर अकबर, विपुल कौशिक, हर्षवर्धन बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी, डॉ नईम चौधरी, हाजी तौफीक, मदन शर्मा, किरनवीर चौधरी, मनीष चतुर्वेदी, सचिन वशिष्ठ, इसराइल गहलोत, डॉ इरफान, ज्ञानेंद्र राघव, प्रज्ञा गौड़, तपन गौड़, हाजी फजल, तेजपाल पांडा, अखंड प्रताप सिंह, कमल प्रधान, महबूब प्रधान, सीपी सिंह एड, देवेंद्र शर्मा एड, इरफान अंसारी एड, मेराज अली, कुलदीप पचौरी, युधिष्ठिर शर्मा, अनोखेलाल शर्मा, सगीर अहमद, शेर खान सदुआ, पुष्पेंद्र चौधरी एड आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *