बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में पेपर लीक का खुलासा करने वाले जांबाज पत्रकारों की रिहाई के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएगी
प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 13 अप्रैल को प्रदेश की सभी जिला व मंडल मुख्यालयों पर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा
जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष ठा.विजय राघव के नेतृत्व मे जिले के सैकड़ों पत्रकार एकत्रित होकर 13 अप्रैल बुधवार प्रातः 10:00 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे
जिला अध्यक्ष ने अपने सभी तहसील इकाई एवं समस्त सदस्यों से 13 अप्रैल को ज्ञापन कार्यक्रम में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए आवाहन किया उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए निर्दोष पत्रकारों को नहीं फसा सकता नकल माफियाओं के उक्त कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लीक का खुलासा करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के साथ उक्त पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस किया जाए
बलिया जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए पुलिस प्रशासन द्वारा पेपर लीक का खुलासा करने वाले पत्रकार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जो न्याय संगत नहीं है पत्रकारों की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या हैl