डिबाई। डिगंबर पी.जी.कॉलेज डिबाई, बुलंदशहर में डिबाई विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी के प्रथम आगमन पर डिगम्बर पी जी काॅलेज के स्टाफ को स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ विधायक सीपी सिंह लोधी को महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद,उत्तर प्रदेश की ओर से बधाई पत्र प्रेषित किया तथा अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा के पटल पर रखने का आग्रह अनुरोध भी किया अनुरोध पर विधायक सीपी सिंह लोधी ने पूर्णतया आश्वस्त कराया कि मैं आपकी परिषद की ओर से रखी जाने वाली कर्मचारियों की प्रत्येक समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास करूंगा।
इस मौके पर काॅलेज के सचिव सुभाष चंद्र सिंघल एडवोकेट,प्राचार्य स्मिता गर्ग,महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार सोलंकी व काॅलेज का स्टाफ मौजूद रहा