बुलंदशहर: जानकारी के अनुसार बुलंदशहर नगर में श्री बालाजी किचन सेंटर के यहां सुबह हुई चोरी चोर ने दुकान में रखी हुई दान की गुल्लक में जमा करीब ₹42000 निकाल ले गए चोर। हर रोज की तरह सुबह जैसे ही व्यापारी अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान पर सामान को तितर-बितर देख व्यापारी के होश उड़ गए। उसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।व्यापारी का कहना है। गुल्लक के पैसों के अलावा और किसी सामान को हाथ नहीं लगाया है। पैसों के लिए दुकान का काफी सामान तितर-बितर किया गया है।