किसान बचे गन्ने को डालने के लिए अविलंब गन्ना कार्यालय में सम्पर्क करें
जहांगीराबाद । निकटवर्ती दी किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड, अनूपशहर (बुलंदशहर) के प्रधान प्रबंधक श्री वैभव मिश्रा द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया की चीनी मिल के अधिकांश गन्ना खरीद सेंटर बंद हो चुके हैं तथा मिल गेट पर भी गन्ने की आवक दिनों दिन कम हो रही है जिससे प्रतीत होता है की गन्ना कृषकों के पास गन्ना समाप्त हो गया है ऐसी स्थिति में मिल को ज्यादा समय तक चलाए रखना संभव नहीं है वार्ता के दौरान यह भी बताया गया की जिन कृषक सदस्यों के पास गन्ना उपलब्ध है तथा उनके पास वैध समिति पर्चियां नहीं हैं तो वह गन्ना कार्यालय में संपर्क स्थापित कर फ्री गन्ना खरीद हेतु पर्चियां प्राप्त कर सकते हैं एवं गन्ना कृषक के हितों के दृष्टिगत समस्त गन्ना वाहनों का हाड़ा (अधिकतम वजन फ्री कर दिया गया है अतः परिवहन विभाग के नियमों का अनुपालन करते हुए गन्ना कृषकों द्वारा जितना गन्ना वाहन में लाया जाएगा व समस्त गन्ना ले लिया जाएगा। गन्ना कृषक के सहयोग के लिए श्री मिश्रा द्वारा उनका धन्यवाद देते हुए अनुरोध किया की दिनाँक 0 9 अप्रैल, 2022 तक अपना गन्ना चीनी मिल में आपूर्ति कर दें तदोपरांत मिल के पेराई सत्र 2021-22 को अंतिम रूप से बंद कर दिया जाएगा ।