बुलंदशहर : में आज बड़ा ही हर्ष का विषय है कि नगर बुलंदशहर में सिद्धपीठ महाकाली मां को शहर के भामाशाहों द्वारा 225 ग्राम शुद्ध सोने का मुकुट छत्र एवं तलवार अर्पित किया गया सबसे बड़ी बात जिसके द्वारा जो सहयोग किया गया है कमेटी के सम्मानित सदस्य श्री गोपाल मित्तल एवं अन्य सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में एक सभी के नाम एवं सहयोग के शिलापट्ट लगा दिया गया है ताकि सभी लोग इस बात को अच्छी तरह से देख सकें कि उसने जो भी सहयोग किया है उसे छिपाया नहीं गया है सभी कुछ बहुत ही पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है क्योंकि समाज के काम में कुछ न कुछ उंगली उठाने वाले लोग होते ही नहीं है
मुझे भी मां महाकाली माता का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला यह सौभाग्य मां ने मुझे अपने दरबार में बुलाकर दिया मां के आशीर्वाद के साथ साथ कमेटी के बहुत ही सम्मानित सदस्य श्री गोपाल मित्तल जी द्वारा पटका पहनाकर मुझ नरेन्द्र बंसल का स्वागत भी किया इस सम्मान से मेरा मन बहुत ही प्रफुल्लित हो गया
इस मौके पर अपने बुलंदशहर नगर के सभी सम्मानित मित्रों से भी भेंट करने का मौका मिला मुकुट को रथ में रखकर शहर के प्रमुख बाजारों से निकालने के उपरांत ही माता रानी को अर्पित किया गया
सिद्धपीठ महाकाली मां बुलंदशहर को दानदाताओं द्वारा अर्पित किया गया 225 ग्राम शुद्ध सोने का मुकुट छत्र एवं तलवार
