कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का स्वागत समारोह आज, मुख्य अतिथि होंगे विदित चौधरी

बुलंदशहर : जिला कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट बुधवार को विधिवत रूप से जिले की कमान संभालेंगे। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक बैठक डीएम रोड स्थित होटल में हुई और जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को पदभार ग्रहण और स्वागत समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय पर सुबह 11 बजे से आयोजित करने का फैसला किया गया। । बुधवार को नए जिलाध्यक्ष को चार्ज दिलाने और शपथग्रहण कराने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी विदित चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकप्रिय युवा नेता और प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव शामिल होंगे । पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रहे नरेंद्र चौधरी, शहर अध्यक्ष रहे प्रशांत बाल्मिकी ने संयुक्त रूप से नए जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह में जिले और शहर के सभी कांग्रेसियों और जिले के गांधीवादी लोगों से पदभार एवं स्वागत समारोह में सम्मिलित होने का आव्हान किया है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी ने कहा है कि बुधवार से जिला कांग्रेस के नए दौर की शुरुआत होने जा रही है । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, तुक्कीमल खटीक, वीरेंद्र शर्मा, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, आदर्श देव शर्मा, हर्षवर्धन बाल्मिकी, मुनीर अकबर, मनीष चतुर्वेदी, किशन चौधरी, मुकेश रजक, अमित जाटव, जेपी शर्मा, पौरुष शर्मा, सचिन पंडित, सुरेंद्र उपाध्याय, शिवम वशिष्ठ, हाजी सादिक, रवि वर्मा, पुष्पेंद्र चौधरी, योगेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *